अमरावती

समृध्दी महामार्ग ने बढ़ाया सिरदर्द

किसानों ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन

अमरावती/दि.16 – नागपुर से मुंबई की दिशा में जानेवाले समृध्दी महामार्ग ने नांदगांव खंडेश्वर तहसील के नागरिकों का सिरदर्द बढा दिया है. इस रास्ते का काम तत्काल पूरा करने की मांग किसानों ने जिलाधिकारी को निवेदन सौंपकर की है.
बता दें कि बीते कुछ वर्षों से समृध्दी महामार्ग का काम शुरू है. इस निर्माणकार्य को लगने वाली सामग्री आपूर्ति करने के लिए भारी वाहनों को उपयोग किया जा रहा है और इन वाहनों से रास्तों की हालत बदतर होती जा रही है. ग्रामीण इलाकों की सडकों को गढढों ने घेर लिया है. जिसके चलते धामणगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक वीरेन्द्र जगताप के नेतृत्व में फुबगांव, शेलु, चिखली, वाघोडा, सुलतानपुर, बेलोरा, धानोरा शिकरा के ग्रामपंचायत सरपंच, उपसरपंच, किसान और नागरिकों ने जिलाधीश को निवेदन दिया. वहीं फुबगांव फाटे से वाघोडा तक रास्ते का निर्माण कार्य व समृद्धि महामार्ग के ठेकेदार व्दारा नदी पात्र में डाले गए पत्थर के बांध से बाढ़ का पानी किसानों के खेत में घुस जाने से नुकसान भरपाई देने की मांग की है. रास्ते का निर्माण कार्य तत्काल नहीं करने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.
निवेदन सौंपते समय फुबगांव के सरपंच शोभा ढवले, उपसरपंच दिनेश धवस, वाघोडा सरपंच जीविता जगताप, उपसरपंच ओमप्रकाश सावले, शेलु नटवा सरपंच वैशाली भोयर, सुलतानपुर सरपंच सव्वालाखे,धानोरा शिखरा के सरपंच मालगाये, ढोकणे,मेटकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button