अमरावती

समृध्दि ठाकुर ने गोवा में आयोजित शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता जीती

होलीक्रॉस इंग्लिश स्कूल की छात्रा कों मिली शानदार सफलता

अमरावती-/ दि.11  गोवा सरकार ने आयोजित किये कला और सांस्कृतिक संचालनालय भारत की संस्कृति की नीव व्दारा गोवा में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में होलीक्रॉस की छात्रा समृध्दि ठाकुर ने देशभर से आये विद्यार्थियों में पांचवें स्थान पर शानदार सफलता हासिल करते हुए प्रतियोगिता जीती.
समृध्दि विरेंद्र ठाकुर इस छात्रा ने नृत्य स्पर्धा में शानदार सफलता हासिल की. इसपर उसकी हर स्तर पर प्रशंसा की जा रही है. प्रतियोगिता में विभिन्न राज्य के प्रतियोगियों ने भाग लिया था. जिसमें अमरावती के होलीक्रॉस इंग्लिश स्कूल की छात्रा समृध्दि ठाकुर के शानदार प्रदर्शन में उपस्थितों का दिल जीत लिया. नुपूर डान्स अकादमी के नृत्य शिक्षक प्रकाश मेश्राम की तालीम से समृध्दि ने सफलता पायी. ऐसे में अमरावती के पूर्व विधायक रावसाहेब शेखावत, चिखलदरा की नगराध्यक्ष विजया सोमवंशी, पार्षद राजेंद्रसिंह सोमवंशी, होलीक्रॉस की मुख्याध्यापिका पुष्पा थॉमस और शिक्षक राजनीतिक तथा शिक्षा क्षेत्र के मान्यवरों ने प्रशंसा की.

Back to top button