अमरावती

यूनिसेक्स सलून के नाम पर देहव्यापार, दो गिरफ्तार

नागपुर/दि.19– स्थानीय वर्धा रोड पर स्वामी विवेकानंद चौक में एक यूनिसेक्स हेअर सलून की आड लेते हुए देह व्यापार का अड्डा चल रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही अपराध शाखा यूनिट-1 की टीम ने वहां पर छापा मारते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही एक नाबालिग लडकी को उस हेअर सलून से छूडाया गया.

पता चला है कि, स्वामी विवेकानंद चौक में हेअर डायविंग यूनिसेक्स सलून नामक प्रतिष्ठान है. जहां पर हेअर सलून की आड में देह व्यापार जारी रहने की जानकारी अपराध शाखा की टीम को मिली थी. जिसमें बताया गया था कि, इस सलून में आने वाले लोगों को लडकियां और जगह उपलब्ध कराई जाती है. जिसके बाद अपराध शाखा की टीम ने मंगलवार की शाम अपना जाल बिछाया और एक डमी ग्राहक को उस सलून में भेजते हुए शिकायत की पुष्टि की. तस्दीक हो जाने के बाद पुलिस के पथक ने मौके पर छापा मारा और वहां से 2 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एक नाबालिग लडकी को छूडाया गया.

Back to top button