अमरावतीमहाराष्ट्र

बदलते मौसम से कपास व तुवर फसल की करें सुरक्षा

कृषि कंपनी ने किसानों का किया मार्गदर्शन

मालेगांव/दि.2-लगातार बारिश होने के कारण मौसम में परिवर्तन हो रहा है. मौसम में हो रहे बदल के कारण फसलों पर विविध रोगों का प्रकोप होता है. कीटरोग से कपास व तुवर फसल की सुरक्षा करने का आह्वान किसानों से किया जा रहा है. मालेगांव तहसील के किन्ही राजा गांव में नवभारत फर्टीलायझर कंपनी की ओर से कंपनी के प्रतिनिधि विक्रम राठोड व सुनील डाखोरे ने किसानों में जनजागृति की. कपास व तुवर फसल पर कीटरोग का नियंत्रण कर फसल उत्पादन अच्छा होने इसके लिए उपाय योजना की जाए, समय पर नियोजन करें, कम खर्च में अधिक आय कैसे हो, इस पर ध्यान दिया जाए, रसायनिक कीटनाशक का दुष्परिणाम, और जैविक कीटनाशक के फायदे के बारे में किसानों को मार्गदर्शन कर जनजागृति की गई. इस समय भारत सोनोने, अनिल डाखोरे, रवि घुगे, महादेव पोकलकर आदि सहित किसान बडी संख्या में उपस्थित थे. फसलों पर कीटरोग नियंत्रण हेतु उपाय के लिए तथा कोई दिक्कत आने पर विक्रम राठोड से संपर्क करने का आह्ववान इस समय किया गया.

Back to top button