अमरावती

पीपीएफ प्रदानकर्ताओं को होनेवाले नुकसान से बचाये

महानगर चेंबर ने सांसद राणा को दिया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – पीपीएफ प्रदानकर्ताओं को होनेवाले नुकसान से बचाने हेतु महानगर चेंबर अध्यक्ष सुरेश जैन के नेतृत्व में चेंबर के पदाधिकारियों ने सांसद नवनीत राणा को उनके निवास जाकर निवेदन दिया.
निवेदन में बताया कि, भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा 19-20 में पीपीएफ रकम पोस्ट और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भरने की आखरी तीथि 31 मार्च 2020 तक थी. लेकिन 75 दिन के लॉकडाउन की वजह से उसे 30 जून तक भराने का निर्णय लिया गया था. इस बारे में एक नोटिफिकेशन भी केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2020 में निकाला था. इसके बावजूद भी स्टेट बैंक व पोस्ट ऑफिस द्वारा नये ऑर्डर के अनुरूप पीपीएफ खाताधारक को उसका बेनीफिट नहीं दिया गया. जिसके चलते आयकरदाता को 15 से लेकर 45 हजार रूपये तक ज्यादा आयकर देना होगा और लॉकडाउन के चलते पहले ही व्यापारियों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. 31 मार्च ही डेडलाईन माने जाने के कारण पीपीएफ प्रदानकर्ता को नुकसान होगा. लिहाजा पीपीएफ प्रदानकर्ताओं को नुकसान से बचाया जाये. इस मांग को लेकर महानगर चेंबर अध्यक्ष सुरेश जैन ने सांसद नवनीत राणा को उनके निवास जाकर निवेदन दिया. इस समय सांसद नवनीत राणा ने बताया कि, अर्थमंत्री को पत्र देकर समस्या का निराकरण किया जायेगा.
निवेदन सौंपते समय चेंबर के सचिव घनश्याम राठी, जयंत कामदार, सुदीप जैन, कमल मालाणी, अशोक राठी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button