अमरावती

ऐतिहासिक बौध्द स्तूपों की करे सुरक्षा

बुध्दिस्ट इंटरनैशनल नेटवर्क ने राष्ट्रपति को भेजा निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – बुध्दिस्ट इंटरनैशनल नेटवर्क की ओर से आज जलसंपदा विभाग के कार्यालय पर रैली निकाली गई. इस समय जलसंपदा विभाग के विशेष प्रकल्प अधिकारी को निवेदन देकर ऐतिहासिक बौध्द स्तूपों की सुरक्षा, संवर्धन के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई. इस संबंध में विशेष प्रकल्प अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को निवेदन भेजा गया. निवेदन में बताया गया कि बुलढाणा के भोन गांव के स्तूपों का संवर्धन किया गया है. उस्मानाबाद में मौर्यकालीन वास्तुओं का जो बौध्द स्तूप है उसका जतन संवर्धन में देखरेख का जिम्मा बुध्दिष्ट इंटरनैशनल नेटवर्क को स्थानांतरित किया जाए. अकोला जिले पातुर से बालापुर रोड पर दो बुध्द विहारों का जतन व संवर्धन करने बुध्दिस्ट इंटनैशनल संगठन को विश्वस्तर का अ दर्जा देने की मांग की गई.

Related Articles

Back to top button