* संविधान दिवस पर कांग्रेस की तरफ से जागरुकता रैली निकाली गई
अमरावती/दि.27– पवित्र संविधान यह लोकतंत्र की आत्मा है. संविधान के कारण ही अनेकों को न्याय मिला है. लेकिन वर्तमान में दुर्भाग्यवश पवित्र संविधान की तोडफोड करने के प्रयास हो रहे है, यह गलत है. पवित्र संविधान का संरक्षण और जागरुकता होना आवश्य है, ऐसा कथन पूर्व पालकमंत्री व विधायक एड. यशोमति ठाकुर ने किया.
रविवार 26 नवंबर को संविधान दिन निमित्त कांग्रेस पार्टी की तरफ से संविधान जागरुकता रैली निकाली गई. इस अवसर पर वे बोल रही थी. उन्होंने कहा कि डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, डॉ. पंजाबराव देशमुख यह सच्चे समाजसुधारक थे. उन्होंने कोई अपेक्षा न रखते हुए अपना सबकुछ देश के लिए अर्पित किया. डॉ. पंजाबराव देशमुख की कर्मभूमि यह अमरावती ही है. उनका शैक्षणिक क्षेत्र में कार्य प्रशसंनीय है. इस कारण इस समाजसुधारकों ने समाज को यह दिशा दी है. उन्हीं के कदमों पर चलना पडेगा, ऐसा भी यशोमति ठाकुर ने इस अवसर पर कहा. कांग्रेस पार्टी की तरफ से शहर में संविधान जागरुकता रैली निकाली गई. इस अवसर पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर व डॉ. पंजाबराव देशमुख के पुतले को अभिवादन कर रैली की शुरुआत की गई. रैली में विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे, किशोर बोरकर, भैया पवार, कांग्रेस के अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष प्रवीण मनोहर, अमरावती जिला युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज मोरे, जिला ग्राहक मंच के सदस्य समीर जवंजाल, शैलश कालबांडे, डॉ. अंजली ठाकरे, डॉ. वर्षा देशमुख एनएसयूआई के अध्यक्ष वैभव देशमुख समेत शहर व जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.