अमरावती

कल बडनेरा में विकास कामों का लोकार्पण व सत्कार समारोह

सिद्धार्थ मंडल व महिला मंडल मिलचाल का आयोजन

अमरावती/दि.5– नगरसेवक प्रकाश बनसोड द्बारा उपलब्ध करवाई गई निधि से कल विकास कामों का लोकार्पण समारोह का आयोजन शाम 7 बजे सिद्धार्थ मंडल व महिला मंडल द्बारा मिलचाल नई बस्ती बडनेरा में किया जा रहा है. इस अवसर पर मिलचाल स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतला परिसर के सिद्धार्थ विहार के निर्माण कार्य व सौंदर्यीकरण काम का लोकार्पण किया जाएगा तथा नगर सेवक प्रकाश बनसोड व वास्तु विशारद इंजिनियर विलास साखरे का सपत्नीक सत्कार किया जाएगा. इस अवसर पर उपस्थित रहने का आवाहन सिद्धार्थ मंडल, सिद्धार्थ महिला मंडल मिलचाल नई बस्ती द्बारा किया गया.

Back to top button