अमरावती

देश में हिंदुओं की सुरक्षा हो सुनिश्चित

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.4- विगत कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में जिस तरह की हिंसक वारदातें हो रही है और हिंदू समाज के लोगों व उनकी संपत्तियों को निशाना बनाया जा रहा है. उसकी वजह से देश के हिंदुओं में अपने जानोमाल को लेकर असुरक्षा की भावना है. ऐेसे में सरकार व्दारा तमाम आवश्यक कदम उठाते हुए हिंदुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए. इस आशय की मांग का ज्ञापन अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल व्दारा राष्ट्रपति के नाम जिलाधीश को सौंपे गए ज्ञापन में की गई है.
जिलाधीश को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि विगत कुछ दिनों से केरल, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, कश्मीर व मणिपुर में हिंदुओं के खिलाफ सुनियोजित व संगठित तरीके से हिंसक वारदातों को अंजाम दिया जाता है. साथ ही अभी हाल फिलहाल हरियाणा के मेवात क्षेत्र में सावन मास निमित्त निकाली गई जल कावड यात्रा पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया. जिसकी वजह से बडे पैमाने पर जानोामाल का नुकसान हुआ. ऐसे में हिंदू समाज के पर्व एवं त्यौहारों को निशाना बनाने की मानसिकता रखने वाले लोगों पर कडी से कडी कार्रवाई की जाए. साथ ही हिंदू समाज की सुरक्षा हेतु समान कानून संहिता व जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू किया जाए. ज्ञापन सौंपते समय संगठन के जिला महामंत्री कुशल आहारे, जिला मंत्री जयेश राजा, शहराध्यक्ष आकाश ठाकुर, शहर उपाध्यक्ष सतीश शेंद्रे, जिला धर्म प्रचारक प्रथमेश महाराज पिसालकर, एएचपी जिलाध्यक्ष मनोज जडिया, विधानसभा क्षेत्र अघ्यक्ष किशोर नवाथे, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष अभिषेक दीक्षित, शहर महामंत्री मोहित साहू, पंकज पांडे, चेतन बकुलकर, भूषण मोरे, अमित खांडपासोले, महिला जिलाध्यक्ष रेखा शेंद्रे, महानगर अध्यक्ष मानसी साहू, वृंदा मुक्तेवार व जया बद्रे आदि सहित अनेको पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button