अमरावती

अतिवृष्टि प्रभावितों को नुकसान का मुआवजा दिया जाए

राकांपा की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – साउर गांव के अतिवृष्टि प्रभावितों को नुकसान का मुआवजा देने की मांग को लेकर राकांपा की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि साउर गांव में 18 से 26 जुलाई के दरमियान अतिवृष्टि ने कहर बरपाया था. बारिश का पानी गांव के लोगों के घरों में घूस जाने से बडे पैमाने पर नुकसान हुआ. इसके बाद दो दिनों में सर्वे किया गया, लेकिन जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उनके नाम सूची में नहीं जोडे गए है. गांव के तकरीबन 117 से अधिक लोगों को नुकसान सहन करना पडा है. इस सूची में राकांपा ने जिन लोगों की सूची प्रकाशित की है, उन लोगों को ही तत्काल सरकारी मदद देने की मांग राकांपा के मो.सईद मो.खलील ने की है. निवेदन सौंपते समय अनिल खोडके, सुरेश साकरकर, अरुणा चन्ने छत्रपति पवार, संजय मनगटे, भारती मनगटे, दिलीप मनगटे, नलिनी उज्जेैनकर, मेघश्याम उज्जेैनकर, नाना मो.पागरुत,बापुराव ओलीवकर, पंडितराव ओलीवकर, मालु ओलीवकर, भाष्कर ओलीवकर, विठ्ठलराव ओलीवकर, शालू सोलंके, सुनंदा साबले, पवन चव्हाण, परशराम ठाकरे, पंकज पानसे,, सतिश ठाकरे, नंदू दहिकर, केशव मनगटे, रामदास गावंडे, रुपेश कचरे, अनुप पुरी, सागर ढवले, प्रमोदराव शिंदे, प्रमोद पागरुद, प्रकाश मेश्राम, मनोहर पवार, जलील पठाण, शहीद मिर्जा, मो.सईद खलील आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button