अमरावती

प्रदुषण से बचाव, पर्यावरण से करो संरक्षण

साइकिल चलाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

* माहेश्वरी सेवा मंच व तहसील माहेश्वरी संगठन का उपक्रम
* वृक्षारोपण के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन
अमरावती/ दि.6 – प्रदुषण मत फैलाओं, पर्यावरण का करो संरक्षण ऐसा संदेश देते हुए माहेश्वरी सेवा मंच व तहसील माहेश्वरी संगठन (उत्तर प्रभाग) की ओर से कल बीते रविवार को शानदार साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्ग, आयु व नागरिकों ने भाग लेकर सभी का मनोबल बढाया. रवि नगर चौक स्थित ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय के प्रांगण से साइकिल रैली की शुरुआत की गई. माहेश्वरी उत्पत्ति दिवस महेश नवमी व विश्व पर्यावरण दिवस इन दिन दिनों का संगम करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया.
सबसे पहले ब्रिजलाल बियाणी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष एड. अशोककुमार राठी, अखिलेश राठी, जिला संगठन अध्यक्ष सूर्यप्रकाश मालाणी, पूर्व पार्षद प्रणित सोनी, बियाणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.दीपक धोटे, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश लढ्ढा के हस्ते साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई गई. सुबह 6.30 बजे रैली का शुभारंभ हुआ. यह रैली बियाणी महाविद्यालय से राजापेठ, राजकमल चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, मालविय चौक, इर्विन चौक होते हएु पंचवटी चौक पहुंची. वापस इसी मार्ग से मार्गक्रम करते हुए बिजलाल बियाणी महाविद्यालय पहुंची.
यहां ब्रिजलाल बियाणी संस्था के अध्यक्ष एड.अशोककुमार राठी, अखिलेश राठी, जिला संगठन अध्यक्ष डॉ.सूर्यप्रकाश मालाणी, पूर्व पार्षद प्रणित सोनी, बियाणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिपक धोटे, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश लढ्ढा समेत अमित मंत्री, माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष प्रा.जगदीश कलंत्री, रामप्रकाश चांडक, विनोदकुमार कलंत्री, प्रमोदकुमार करवा, नितीन राठी, सुरेश सोनी, पुरुषोत्तम मुंधडा, आशिष सोमाणी, दिपककुमार लढ्ढा, गोकुल लढ्ढा, ग्वालदास, लखोटिया, सुशिल मोदाणी, नरेश पोलकोंडवार, अविनाश राजगुरे, संदीप कलंत्री, मोहन ढोमणे, रामप्रकाश गिल्डा, सुमित करवा, कुलदीप कपुर, उत्कर्ष राठी, श्रीराम देशपांडे, सागर भुतडा, मोहित सारडा, प्रतिक कपुर, अमित कुकरेजा, चंद्रेश सावलानी, निखिल सवाई, संजयकुमार राठी, प्रवीण ढोके, भूषणकुमार बूब् एड. आकाश मोहता, नरेंद्र खंडेलवाल, अनिरुध्द राठी, अजय टाके, उन्नति राठी, नरेशकुमार सोनी, प्रमोद राठी, सुनील मंत्री, सीताराम राठी, शांतिलाल कलंत्री, संजय भुतडा, राजेश राठी, रोशन सादाणी, बिहारीलाल बूब, संगीता राठी, शितल बूब, महेंद्र बूब, चंदा भुतडा, प्रिया सादानी, रजन राठी, ज्योती भुतडा, शिल्पी मंत्री, अमित मंत्री, नितीन राठी, शोभा बांगड, नंदकिशोर भुतडा, सतीश भुतडा, राधेश्याम बाहेती, मानकलाल सोमाणी, शंकर भुतडा, उषा भुतडा, चंद्रशेखर भुतडा समेत अन्य उपस्थित थे. सभी ने महाविद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संवर्धन का संदेश दिया

Related Articles

Back to top button