अमरावतीमहाराष्ट्र

बंगलादेश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार का जताया निषेध

रामपुरी कैम्प में हस्ताक्षर अभियान के साथ किया आक्रोष व्यक्त

अमरावती / दि.18– पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता मित्र परिवार द्बारा बंगलादेश में हिन्दू संतों व हिन्दू भाई बहनों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शहर में चलाया जा रहा है. जिसमें पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता की उपस्थिति में सिंधु ब्रिगेड सामाजिक संघ द्बारा रामपुरी कैम्प में बंगलादेश सरकार का निषेध व्यक्त कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. सभी उपस्थित नागरिकों ने काली पट्टी बांधकर आक्रोश व्यक्त किया.
स्थानीय रामपूरी कैम्प चौराहे पर रविवार को सुबह 10 बजे तक 12 बजे तक चलाए गये हस्ताक्षर अभियान में परिसर के सिंधी भाई बहनों ने बढचढकर हिस्सा लिया. इस अभियान में आशीष लुल्ला व सिंधु ब्रिगेड सामाजिक संघ ने रामपुरी कैम्प के मुख्य चौराहे पर बूथ लगाकर अभियान की शुरूआत की. जिसमें सात दिनों तक 2. 5 लाख हस्ताक्षर का संकल्प लिया गया है. शहर में चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के बाद पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता हस्ताक्षर के साथ निवेदन दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौपेंगे.

 

Back to top button