अमरावतीमहाराष्ट्र

पूर्व विधायक भुयार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

पत्रकारों के बारे मेें अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का मामला

मोर्शी /दि.19– अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक देवेंद्र भुयार द्वारा पत्रकारों के लिए अभद्र भाषा करने के मुद्दे पर न केवल मोर्शी, वरुड तालुका पूरे अमरावती जिले में भी उसका असर हुआ. पत्रकारों ने इस तरह के बेतुके बयानों की कड़ी निंदा की है और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की. इस संदर्भ ज्ञापन 18 फरवरी को सभी पत्रकार संघों की ओर से उप-विभागीय अधिकारी प्रदीप पवार को दिया गया. वरुड के पत्रकार तुषार अकार्ते ने कहा 14 फरवरी को एक राष्ट्रीय समाचार पत्र ने वरुड़ मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र में अब श्रेय की राजनीति शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था. इसलिए, हमेशा विवादित बयान देने वाले एनसीपी के पूर्व विधायक देवेंद्र भुयार, जाति की जीत होने पर क्या अजित पवार खुश होंगे? मोर्शी तालुका पावर ऑफ मीडिया मोर्शी तहसील मराठी पत्रकार संघ अखिल भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के सभी समाचार संवाददाताओं ने पूर्व विधायक देवेंद्र भुयार द्वारा वरुड़ के एक पत्रकार को गाली देने और धमकी देने की सार्वजनिक रूप से निंदा की है और कहा है कि अब लड़ाई मेरे साथ है और पत्रकारों ने यह रुख अपनाया है कि जब तक पूर्व विधायक भुयार संबंधित पत्रकार से माफी नहीं मांगते और सोशल मीडिया पर दिए गए बेतुके बयान को वापस नहीं लेते, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी.
पूर्व विधायक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के गुट नेता देवेंद्र भुयार ने सोशल मीडिया पर पत्रकारों के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. इस मामले को लेकर पावर ऑफ मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय गरपवार व सदस्य, अखिल भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के अध्यक्ष कैलास ठाकुर, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंबादास सीणकर व सदस्य, मोर्शी तहसील मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोपाल डहाके व सदस्यों ने कड़ी निंदा की है. उप विभागीय अधिकारी प्रदीप पवार को ज्ञापन देते समय संजय गरपावार, गोपाल डहाके, अंबादास सीणकर, विजय सोमवंशी, अजय पाटिल, अजीत जोशी, गजानन हिरुलकर, बाबूराव पडोले, दिनेश मिश्रा, शेखर चौधरी, शरद कनेर, संजय उल्हे आदि पत्रकार उपस्थित थे.

Back to top button