अमरावतीमहाराष्ट्र

हाऊस टैक्स बढोतरी का विरोध, राजकमल पर प्रदर्शन

नागरीक कृती समिति ने दिया अकोला का उदाहरण

* 40 नहीं 400 प्रतिशत है संपत्ति कर वृद्धि
अमरावती/दि.22– व्यवस्था परीवर्तन नागरीक कृती समिति ने मनपा द्वारा बढाए गए हाऊस टैक्स के खिलाफ महीनों बाद राजकमल चौक पर आंदोलन कर इसका विरोध किया. विभागीय आयुक्त को 4 पेज का निवेदन देकर बढाई गई संपत्ति कर वृद्धि को रद्द करने की मांग की गई. आंदोलन का नेतृत्व पुरुषोत्तम बागडी, महेश देशमुख, संजय मापले, मो. अफसर भाई, साहेबराव मेश्राम, सतीश प्रेमलवार, श्रीधर खडसे, याह्या खान पठान, दिलबर शाह, सुलभा अडिकने आदि ने किया.
उल्लेखनीय है कि, मनपा ने नव वर्ष 2024 में हाऊस टैक्स में बढोतरी की थी. उसी प्रकार टैक्स बढाने से पहले मनपा द्वारा असेसमेंट किए जाने का दावा जारी आदेश में किया गया था. मनपा टैक्स भुगतान में लगातार 10 प्रतिशत की सीधी छूट देती आ रही है. कई लोगों ने टैक्स की दरों पर आपत्ति उठाई है. अपील में गए हैं. कई लोग बढाए गए टैक्स का भी भुगतान कर चुकें हैं.
इस बीच आज नागरीक कृती समिति ने आंदोलन कर 4 मांगे मुख्य रुप से रखी. जिसमें वर्ष 2016-17 का हाऊस टैक्स कायम रखने, निर्माण गुणवत्ता देखकर टैक्स लगाने, निर्माण की आयु सीमा देखकर कर निर्धारण करने और तत्काल बढाया गया टैक्स रद्द करने की मांग रखी.

Back to top button