किसान नेता रविकांत तुपकर की गिरफ्तारी का किया निषेध
स्वाभिमानी संगठन ने चांदुर रेल्वे किया चक्काजाम
चांदुर रेल्वे/दि.27– कपास और सोयाबीन को उचित गारंटी मूल्य मिलें, इसके लिए 29 नवंबर को मंत्रालय का घेराव करने की चेतावनी देने वाले किसान नेता रविकांत तुपकर को शनिवार की दोपहर बुलडाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी का चांदुर रेल्वे शहर में स्वाभिमानी किसान संगठन की ओर से तहसील अध्यक्ष प्रशांत शिरभाते, शहराध्यक्ष दिनेश आमले के नेतृत्व में निषेध करते हुए रविवार 26 नवंबर को सुबह सोनगांव चौफुली पर चक्काजाम आंदोलन किया गया.
किसान नेता तुपकर ने कपास व सोयाबीन को सही दाम मिलें, इस मांग को लेकर 29 को मंत्रालय को घेराव करने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद बुलडाणा पुलिस ने उन्हें नोटिस दी थी, फिरभी रविकांत तुपकर ने आक्रामक भूमिका रखी थी. इसलिए बुलडाणा पुलिस ने उन्हें शनिवार को गिरफ्तार किया. जिसके बाद सभी कार्यकर्ता आक्रामक हुए. चांदुर रेल्वे शहर में रविवार की सुबह चक्काजाम आंदोलन किया गया. इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गर्ठ. आंदोलन में स्वाभिमानी किसान संगठन के तहसील अध्यक्ष प्रशांत शिरभाते, शहराध्यक्ष दिनेश आमले, अवधुत वाडीभस्मे, अक्षय भेंडे, वैभव गावंडे, वैभव राऊत, प्रतिक भेंडे, गजानन नागणे, गौरव राऊत, ओम ठाकरे, प्रकाश दलाल, सतीश शेलके, सुरेश पाटेकर, सुनील आमले, राजु वहाडे, देवा कालपांडे, राजेश लांजेवार, बालू सुर्यवंशी, जय ढोक, झाडे समेत किसान बडी संख्या में उपस्थित थे. आंदोलन दौरान सहायक थानेदार मनोज सुरवाडे के नेतृत्व में पुलिए बंदोबस्त तैनात था.