अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

इतवारा बाजार की मस्जिद में हुआ पहलगाम की घटना का निषेध

आतंकी हमले को लेकर की गई निंदा, मृतकों व घायलों के प्रति जताई गई संवेदना

अमरावती/दि.25 – विगत 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का आज स्थानीय इतवारा बाजार स्थित मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद कडा निषेध किया गया. साथ ही आतंकी हमले में मारे गए और घायल हुए लोगों सहित उनके परिजनों के प्रति शोक-संवेदनाएं भी व्यक्त की गई.
इतवारा बाजार परिसर स्थित मस्जिद में आज दोपहर जुमे की नमाज के बाद सैकडों मुस्लिम समाजबंधुओं ने अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधते हुए पहलगाम की आतंकी वारदात को लेकर अपना निषेध जताया. साथ ही आतंकी हमले में मारे गए लोगों व उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं जताते हुए हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र सेहतमंद होने की दुआ की. इस समय इब्राहीम मन्सूरी, कलीम मन्सूरी, मौलाना महमूद साहब, उस्मान मन्सूरी, आसीफ मन्सूरी, ताजू मन्सूरी, जावेद मन्सूरी, इकबाल मन्सूरी, आगा मन्सूरी आदि सहित अनेकों मुस्लिम समाजबंधु उपस्थित थे.

Back to top button