अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बढा हाउस टैक्स रद्द करने राजकमल पर विरोध प्रदर्शन

कृति समिति के अमरावती बंद को नहीं मिला प्रतिसाद

* लगाये मनपा और सरकार के खिलाफ नारे
अमरावती/दि.12 – महापालिका द्वारा बढाये गये हाउस टैक्स को राज्य शासन ने स्थगित किया है. उसे पूरी तरह रद्द करने की मांग को लेकर व्यवस्था परिवर्तन नागरिक कृति समिति द्वारा आज आयोजित अमरावती महानगर बंद को कही भी रिस्पॉन्स नहीं मिला. समिति के कार्यकर्ताओं ने राजकमल चौक पर अपना पोस्टर लेकर बढे हुए टैक्स को हमेशा के लिए रद्द करने के वास्ते विरोध प्रदर्शन किया. सरकार और महापालिका के विरुद्ध नारेबाजी की.
आंदोलन में सुभाष गोहत्रे, राजाभाऊ हाडोले, इंजीनियर वासुदेवराव चौधरी, पुरुषोत्तम बागडी, अजय राऊत, डॉ. श्रीधर ढाकुलकर, गोविंद फसाटे, वसंत भडके, मधुकर आखरे, दत्तात्रय गणगणे, आशीष देशमुख, याह्या खां पठान, दिलवर शाह, अरबाज पठान, अजमत पठान, महेश देशमुख, ओमप्रकाश अंबाडकर, नंदकिशोर वाठ, दामोदर पवार, श्रीकृष्ण माहोरे, उत्तमराव भैसने, डॉ. विजय भोजने, रितेश अंबाडकर, मंदाकिनी निमकर, दीपक लोखंडे, श्रीकांत नागरीकर, रितेश अंबाडकर, डॉ. विजय भोजने, एड. नंदेश अंबाडकर, अभिजीत खारकर, प्रभा भागवत, दिगंबर यावतकर, संदीप राऊत, प्रा. एन. आर. होले, मो. फजल, डॉ. अनिलकुमार नागबौद्ध, दादाराव श्रीखंडे, संजय नागोने, गजानन आजनकर, देवानंद गणोरकर, सुशीलदत्त बागडे, गणेश मानकर, अरविंद आकोलकर, अविनाश राजगुरे, सुप्रिया गजभिये, सुभाष शिंदे, अनुष्का बेलोरकर, संजय मापले, लोकेश म्हाला, नितिन हिवे, नीलेश नागापुरे, अश्विन सातव, राजेंद्र आंडे आदि सहित अनेक लोगों का समावेश था.
उल्लेखनीय है कि, शिंदे सरकार ने मनपा द्वारा बढाये गये टैक्स रेट पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.

Related Articles

Back to top button