अमरावतीमुख्य समाचार

बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

माकपा ने जिलाधीश को दिया निवेदन

अमरावती/दि.17- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में शहर तथा जिले में जगह-जगह और जिलाधीश कार्यालय पर बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद जिलाधीश को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि देश में वर्ष 2014 से लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. लेकिन इस महंगाई पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. इस बारे में माकपा की मांग है कि पेट्रोल, डीजल, घरेलु गैस, खाद्य तेल, दाल एवं अनाज के दाम कम किये जाये, देश के सभी नागरिकों का निःशुल्क टीकाकरण किया जाये, कोविड मरीजों के लिये पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन और मेडिकल इलाज मुफ्त में कराया जाये, सभी नागरिकों व राशनकार्ड धारकों को 10 किलो अनाज प्रति माह निःशुल्क दिया जाये, किसान, कामगार विरोधी कानून रद्द किया जाये, लॉकडाउन के महीनों के बिजली बिल माफ करें, इनकम टैक्स नहीं भरने वाले परिवारों को प्रति माह 7,500 रुपए आर्थिक मदद अगले 6 महीने तक नियमित की जाये आदि मांगें की गई.
निवेदन देते समय माकपा के रमेश सोनुले, सुभाष पांडे, चंदा चव्हाण, पदमा गजभिये,प्रतिभा शिंदे,राजेन्द्र भामोरे, यादवराव उंबरकर, निलू मेश्राम, ललिता वासनिक, मनीषा मोरे, ललिता मोहोड, चित्रा बोरकर, मनोरमा राऊत, रेहाना यास्मीन, देवीदास करुले, आशा वैद्य, रजिया शेख, वहिदा कलाम आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button