अमरावती/दि.13– जिले के हदिगांव में स्थानीय ग्राम पंचायत की जगह पर बुद्ध विहार व वाचनालय का निर्माण प्रस्तावित है. ग्राम पंचायत में वैसा ठराव पास किया गया है. लेकिन इस जगह का 2 हिस्सों में बटवारा करने की मांग गांव के कुछ लोग कर रहे है. जिससे गांव में तनाव पैदा होने की संभावना है, इसलिए बुद्ध विहार के लिए प्रस्तावित जगह का बटवारा नहीं किया जाए, यह मांग पैंथर आर्मी ने जिलाधीश को सौंपे निवेदन से की.
संबंधित जगह पर बुद्ध विहार व वाचनालय निर्मिति का प्रस्थाव ग्राम पंचायत ने मंजूर किया. जिसके बाद बौद्ध समाज द्बारा संबंधित जगह पर पंचशील ध्वज लगाया गया है. ऐसे में गांव के कुछ लोग संबंधित प्रस्तावित जगह का 2 हिस्सों में बटवारा करना चाहते है. इससे गांव में तनाव बढकर कानून सुव्यवस्था बिघड सकती है. इसलिए प्रस्तावित संपूर्ण जगह बुद्ध विहार व वाचनालय को ही दी जाए, यह मांग पैंथर आर्मी के बबीता वाटाणे, वंदना धाकडे, ज्योति धाकडे, चंदा धाकडे, रानी धाकडे, मंगला धाकडे, आशा खांडेकर, सारिता मोरे, तेजस धाकडे, आकाश धाकडे, जितेंद्र लांडेकर, शुभम धाकडे आदि ने की.