अमरावती

पालकमंत्री व प्रशासन की कार्यप्रणाली का जताया विरोध

भाजपा ओबीसी मोर्चा ने दिया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५- कोविड-१९ के प्रकोप का सामना आम जनता को करना पडऱहा है. विश्व की सबसे बडे टीकाकरण की मुहिम भी चलायी जा रही है. टीकाकरण की प्रक्रिया जारी रहने समय लॉकडाउन लगाकर अमरावती शहर का नाम पूरे देशभर में रोशन करने का जो बेफिजूल काम पालकमंत्री व प्रशासन ने किया है. इस कार्यप्रणाली का भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव योगेश वानखडे ने जताया है और एक निवेदन जिला प्रशासन के वरिष्ठाों का सौंपा है.
भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव योगेश वानखडे ने कहा कि कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया जारी रहने समय पर भी जिला प्रशासन व पालकमंत्री ने लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया. यह समझ से परे है. अचानक लगाए गए लॉकडाउन से ५० से ६० फीसदी लोगों पर भूखमरी की नौबत आन पड़ी है. जिले में १८ फरवरी को लॉकाउन लगाने से एक दिन पहले ५९७ मरीज पाए गए थे. तब से लेकर अब तक कहीं पर भी मरीजों की संख्या ५९७ से कम नहीं हुई है. प्रशासन व स्वास्थ्य सेवा के सामने यह एक चिंतन का विषय है. सही में व्यापार, व्यवसाय, दैनिक जरूरतों की वस्तूओ का मार्केट बंद रखना यह विकल्प हो सकता है क्या? कोरोना से निपटने के लिए लोगों ने स्वयंम की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए.

Related Articles

Back to top button