अमरावती

लॉकडाउन के विरोध में धरना आंदोलन 15 को

रामदास ढवले ने एसडीओ को दिया निवेद न

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.८ – कोरोना महामारी से निपटने के लिए 30 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किये जाने से आम व्यापारी, थोक व्यापारी, किसान, खेतहर मजदूर, छात्र, डेकोरेशन व्यवसाय व संबंधित व्यवसायों पर निर्भर करने वाले कर्मचारी, कैटर्स, आचारी, टेलरींग व्यवसाय करने वाले, झेरॉक्स सेंटर चलाने वालों पर मुसिबत के बादल मंडरा रहे है. जिसके चलते लॉकडाउन के विरोध में सेवानिवृत्त कर्मचारी रामदास ढवले ने 15 अप्रैल को तहसील कार्यालय के सामने आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इस संबंध में एसडीओं के माध्यम से मुख्यमंत्री को निवेदन भेजा गया है. loc
निवेदन में बताया गया है कि, लगाये गये लॉकडाउन को शीघ्र हटाया जाये, मान्यता इस लॉकडाउन से व्यापारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पडेगा. इसलिए 15 अप्रैल से पहले यह लॉकडाउन हटाया जाए. अन्यथा तहसील कार्यालय परिसर में आंदोलन किया जाएगा.

Back to top button