अमरावती

विविध मांगों को लेकर तहसील कार्यालय पर धरना आंदोलन

वंचित बहुजन आघाडी ने निकाला मोर्चा

वरूड़ / प्रतिनिधि दि.६ –बहुजन ह्दयसम्राट बालासाहेब तथा प्रकाश आंबेडकर के आदेशानुसार वंचित बहुजन आघाड़ी वरूड़ तहसील व शहर की ओर से शुक्रवार को तहसील कार्यालय पर विविध मांगों को लेकर धरना आंदोलन किया गया.
इस दौरान किसानों के लिए किए गए कृषि कानूनों को रद्द करने व साल २००६ में कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस सरकार ने मंजूर किए गए किसान विरोधी कानूनों केो रद्द करने की मांग की गई. वंचित बहुजनआघाडी के जिला महासचिव सुशील बेले के नेतृत्व में पूर्व पार्षद अशोक गडलिंग, जफर खान पठाण, श्रावण सियाले, दीपक बसले, अनूप फुलसावंदे, चंद्रशेख बागडे, महेंद्र पवार, नीतेश उईके, हर्षल लांडगे, योगेश बिसांद्रे, प्रवीण कोहले, नीलेश कोहले, देविदास ब्राम्हणे, महेंद्र निस्वादे, प्रशिक शिहाले, नितीन सिरसाट, पंकज बासुंदे, देवेंद्र झोडे, रत्नाकर चौधरी, अमर हरले, राहुल लांडगे, अनिकेत रामटेके, तेजस नागले, रोशन गाठे सहित अन्य मौजूद थे.

Back to top button