अमरावतीमुख्य समाचार

अल्पसंख्यकों की विभिन्न मांगों को लेकर 14,15 दिसंबर को नागपुर में धरना प्रदर्शन

2 अक्टुबर से 18 दिसंबर तक मनाया जा रहा राज्यस्तरीय अल्पसंख्याक विकास हक्क अभियान

महा मायनॉरिटी एनजीओ फोरम का उपक्रम
अमरावती/दि.13- अल्पसंख्याक आयुक्तालय व जिला अल्पसंख्याक विकास कार्यालय तुरंत शुरु करने, अल्पसंख्याक मंत्रालय, आयोग, मौलाना आजाद महामंडल, वक्फ बोर्ड पुरे समय अधिकारियों की उपस्थिती,कर्मचारी वर्ग की नियुक्ती, अल्पसंख्याक मंत्रालय विशेष अनुदान मंजुर कर लगभग 10 हजार करोड देने सहित अनेक मांगो को लेकर महा मायनॉरिटी एनजीओ फोरम की ओर से आगामी विधानसभा के शित सत्र के दौरान 14 दिसंबर को विधानसभा के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही फोरम व्दारा 2 अक्टुबर से 18 दिसंबर तक राज्यस्तरीय अल्पसंख्याक विकास हक्क अभियान मनाने के लिए इस कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए मंत्रीयों को भी आमंत्रित किया जाएगा.
2 अक्टुबर से 18 दिसंबर तक चलने वाले राज्यस्तरीय अल्पसंख्याक विकास हक्क अभियान का शुरूआत 2 अक्टुबर को पुना से शुरू हुई. जिसके चलते अल्पसंख्याक समाज में जनजागृती लाने हेतु राज्य के विभिन्न शहरों का भ्रमण महा मायनॉरिटी एनजीओ फोरम की ओर से किया जा रहा है. अमरावती यह आयोजन का 28वां जिला है. यहां के लोकल लिडरों व जिलाधिकारी से मिल कर इस अभियान की जानकारी संगठन की ओर से देते हुए अल्पसंख्याक समाज के लिए अल्पसंख्याक आयुक्तालय व जिला अल्पसंख्याक विकास कार्यालय तुरंत शुरु करने, अल्पसंख्याक मंत्रालय, आयोग, मौलाना आजाद महामंडल, वक्फ बोर्ड पुरे समय अधिकारियों की उपस्थिती,कर्मचारी वर्ग की नियुक्ती, अल्पसंख्याक मंत्रालय विशेष अनुदान मंजुर कर लगभग 10 हजार करोड देने, बार्टी, सारथी की तर्ज पर मार्टी योजना शुरु करने, प्रत्येक जिले में 300 अल्पसंख्याक लडकियों के लिए निवासी शाला व महाविद्यालयी विद्यार्थियों के लिए 100 लडकों व 100 लडकियों के लिए होस्टल का निर्माण करने, हाईकोर्ट गाईडलाईन के अनुसार मुस्लिम अल्पसंख्यकों को विशेष आर्थिक दुर्बल आरक्षण शिक्षण नौकरी देने, उर्दू शाला में शिक्षक भर्ती तुरंत व पुरी क्षमता से करने व मराठी भाषा के प्रशिक्षक का मानधन 15 हजार करने, जिला अल्पसंख्यांक विकास संनियंत्र समिती पर अशासकिय सदस्य नियुक्त तुरंत करने जैसी अनेक मांगो को लेकर जिलाधिकारी को निवेदन सौंप कर मांग की जा रही है. इस अभियान का समापन 23 नवंबर को नंदुरबार में किया जाएगा. वही संगठन की ओर से आगामी 14,15 दिसंबर को शित अधिवेशन के दौरान नागपूर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही 16,17,18 दिसंबर को अलग अलग स्थानों पर अल्पसंख्याक विकास परिषद, अल्पसंख्याक हक दिन समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री तथा अल्पसंख्याक मंत्रियों को कार्यक्रम में सहभागी होने हेतु आमंत्रित किया जाएगा. आज सोमवार को चले अभियान में संगठन के संस्थापक अध्यक्ष जाकीर शिकलगार(पुना), हाजी मेराज खान पठान, याह्या खान पठान, हाजी समीउल्ला खान, डॉ. बशीर पटेल, शेख नौशाद, इस्माईल लालुवाले, एड.अमीन सोलापुर सहित अन्य मौजुद थे.

 

Related Articles

Back to top button