परभणी की घटना को लेकर धामणगांव में निषेध मोर्चा
तहसीलदार के माध्यम से सरकार को ज्ञापन प्रेषित
धामणगांव रेलवे/दि.20-पुणे में कानून की शिक्षा प्राप्त कर रहे सोमनाथ सूर्यवंशी की मृत्यु से सर्वत्र रोष व्यक्त किया जा रहा है. धामणगांव रेलवे तहसील में भी संविधान प्रेमी आंबेडकरी जनता ने आज भव्य निषेध मोर्चा निकालकर परभणी में हुई घटना की निंदा की.
संविधान की प्रतिकृति की अवमानना प्रकरण में निकले मोर्चे में शामिल सोमनाथ सूर्यवंशी की पुलिस कस्टडी में संदिग्ध मौत हुई. तथा वच्छलाबाई मानवते को बेदम मारपीट की घटना से पूरे महाराष्ट्र सहित संसद में यह मुद्दा गूंजा. इस घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारी पर कडी कार्रवाई की जाए व संविधान प्रतिकृति की अवमानना करने वाले पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने सहित अन्य विविध मांगों को लेकर तहसील में निषेध मोर्चा निकाला गया. इस समय तहसीलदार के माध्यम से सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया. परभणी आंदोलन के पीडितों को न्याय मिलने के लिए नगरपरिषद प्रांगण में डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की पूर्णाकृति प्रतिमा पर माल्यार्पण कर त्रिशरण पंचशील लेकर निकले इस निषेध मोर्चा का समापन भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पठन का किया गया.