अमरावती/दि.23– जिले के मंगरुल दस्तगीर अंतर्गत पेठ रघुनाथपुर ग्राम पंचायत हद में बिअर शॉपी शुरु करने की अनुमति मांगी गई है. लेकिन इस बिअर शॉपी को ग्रामवासियों का विरोध रहने से संबंधित अनुमति नहीं देने की मांग ग्रामवासियों ने जिलाधीश से की. जहां पर यह बिअर शॉप खोला जा रहा है, उसी शॉपी के पास चंद्रभागाबाई पाकोडे विद्यालय है, एमएससीबी का कार्यालय है, पास ही मदरसा व मंदिर है. संबंधित परिसर में छात्रों की संख्या सर्वांधिक रहती है, इसलिए संबंधित बिअर शॉपी को अनुमति देने को ग्रामवासियों का विरोध है.
यदि ग्रामवासियों के विरोध के बावजूद संबंधित बिअर शॉपी को अनुमति दी गई, तो फिर कानून व सुव्यवस्था बिगडने में देर नहीं लगेगी. इसलिए संबंधित अनुमति नहीं देेने की मांग शेख मुश्ताक शेख अब्दूल, सुभान टाले, नलिनी टाले, भावेश टाले, गौतम पडघन, गौरव पडघन, रोशन पडघन, पार्वती पडघन, अंबादास टाले, चंद्रकला टाले, सुनिल इंगोले, समिना पठान समेत असंख्य नागरिकों ने जिलाधीश को सौंपे निवेदन में की.