शंकर नगर श्मशानभूमि में कोरोना मृतकों के अंतिम संस्कार का विरोध
नागरीक सुरक्षा कृति समिति ने सौंपा मनपा आयुक्त को निवेदन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – शंकर नगर स्थित हिंदू श्मशान भूमि में कोरोना से मृतकों का अंतिम संस्कार करने का निर्णय जिला प्रशासन द्बारा लिया गया था जिसका विरोध नागरीक सुरक्षा कृति समिति द्बारा किया गया. जिला प्रशासन द्बारा लिए गए निर्णय का विरोध दर्शाते हुए नागरी सुरक्षा कृति समिति ने इस आशय का निवेदन मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे को सौंपा.
नागरिकों द्बारा सौंपे गए निवेदन को गंभीरता से लेते हुए मनपा आयक्त प्रशांत रोडे ने नागरिकों को आश्वासन देते हुए कहा कि क्षेत्र के अलावा बाहर से आए कोई भी कोरोना बाधित मृतक का अंतिम संस्कार यहां नहीं किया जाएगा. बता दें कि शंकर नगर स्थित श्मशान भूूमि में हाल ही में बाहर से आए कोरोना बाधितों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था जिसे लेकर परिसर के नागरिकों में खौफ का माहौल था.
स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाते हुए कहा था कि यहां पर बाहर से आए हुए कोरोना संक्रमित मृतकों का अंतिम संस्कार किए जाने से संक्रमण फैलने की आशंका है इस गंभीर विषय को लेकर नागरीक सुरक्षा कृति समिति ने आवाज उठायी थी और इस आशय का निवेदन मनपा आयुक्त को सौंपा था.
इस समय मनपा प्रतिपक्ष नेता बबलू शेखावत, पूर्व महापौर तथा पार्षद विलास इंगोले, पूर्व पार्षद मुन्ना राठोड, पार्षद प्रशांत वानखडे, दिनेश सेठिया, निलेश देशमुख, ऋषिकेश वासनकर, सातपुते मैडम, मुन्ना वाटकर, निक्की थेटे, रवि वानखडे, कुणाल ठाकरे, चंदू पाटिल, राजा मार्शल, सचिन पांडे, गोपाल बोंद्रे, अनिकेत चौधरी, यश वाठ, अजय डहाके, विक्की पाटिल, जीतू भैसे, अनिल हिवरीकर, गणेश जाधव आदि उपस्थित थे.