अमरावतीमुख्य समाचार

आधा दर्जन ग्रापं में तोड़ा प्रोटोकॉल

शिलालेख पर मोदी का नाम नहीं

* सांसद बोंडे द्वारा कलेक्टर को जांच के निर्देश
अमरावती/दि.16- मेलघाट की कम से कम 6 ग्राम पंचायतों में स्वाधीनता शिला फलक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम नहीं दिए जाने से बवाल मचा है. सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने जिलाधीश सौरभ कटियार को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिन ग्रामपंचायतों में प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है, उनमें दुनी, साद्राबाडी, हरिसाल, बिराटी, दाबिदा, सावलीखेडा का समावेश है. इतना ही नहीं, कुछ और ग्रापं में भी प्रोटोकॉल का ऐसा ही उल्लंघन होने की जानकारी मिल रही है. यह भी बताया गया कि शिलाफलक के संदेशों में व्याकरण की अनेक अशुद्धियां है. इसी प्रकार शिलाफलक लगाते समय बड़ी लापरवाही की गई है.
जानकारी के अनुसार शिलाफलक लगाने के निर्देश दिए गए थे. उसका प्रोटोकॉल और नियम तय किए गए. जिसके अनुरुप शिलाफलक लगाए जाने थे. आजादी का अमृत महोत्सव देश मना रहा है. इस दौरान स्वतंत्रता के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीर जवानों का आदर्श लोगों के सामने रखने प्रधानमंत्री मोदी का संदेश तथा बलिदान देने वाले वीरों को नमन का उल्लेख शिलाफलक में किया जाना था. किन्तु जनजातीय बहु मेलघाट में अनेक ग्रामपंचायतों ने प्रोटोकॉल का सरासर उल्लंघन किया है. प्रधानमंत्री का नामोल्लेख ही शिलाफलक से गायब है. डॉ. बोंडे ने कलेक्टर को मामले की जांच कर संबंधित अधिकारी और ठेकेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Related Articles

Back to top button