अमरावतीमुख्य समाचार

शिक्षकेत्तर कर्मियों के आंदोलन को प्रोटान संगठन का समर्थन

पत्रवार्ता में की गई समर्थन की घोषणा

अमरावती/दि.21 शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत प्राध्यापकों, शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को इन दिनों कई सदस्यों का सामना करना पड रहा है और उनकी विभिन्न मांगे विगत अनेक वर्षों से प्रलंबित पडी है. जिसके चलते महाराष्ट्र के अकृषि विद्यापीठीय व महाविद्यालयीन शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने समूचे राज्य में विद्यापीठ व महाविद्यालयस्तर पर आंदोलन करना शुरु किया है. ऐसे में राष्ट्रीय मूल निवासी बहुजन कर्मचारी संघ की शैक्षणिक शाखा, प्राध्यापक, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी वींग यानि प्रोटान संगठन ने भी इस आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लिया है. इस आशय की जानकारी प्रोटान संगठन के विभागीय महासचिव प्रा. तपोवीन पाटिल ने दी है.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कम्पाउंट स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता मेें प्रोटान के विभागीय सचिव प्रा. पाटिल ने बताया कि, संगठन के विभागीय अध्यक्ष गजानन उल्हे ने महाराष्ट्र राज्य अकृषि विद्यापीठीय व महाविद्यालयीन सेवक कृति समिति के बैनर तले किए जा रहे शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के आंदोलन को बिना शर्त खुला समर्थन देने का निर्णय लिया है. साथ ही यदि सरकार द्बारा आंदोलनकारी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया जाता है, तो प्रोटान संगठन द्बारा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं को लेकर राज्य के सभी 36 जिलों में आंदोलन किया जाएगा.
इस पत्रकार परिषद में प्रा. विवेक कडू व सुधाकर वाघमारे भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button