अमरावती

मुस्लिम बहुल क्षेत्र में 30 ट्रक मुरुम उपलब्ध कराये

वहिद खान ने विधायक सुलभा खोडके को दिया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – मुस्लिम बहुल इलाखों में बारिश के दिनों में रास्तों पर किचड जम जाता है. यहां पर पक्की सडक व नालियां नहीं होने से नागरिकों को आवागमन करने के लिए दिक्कतों का सामना करना पडता है. इसलिए यहां के नागरिकों की सुविधाओं के लिए 30 ट्रक मुरुम उपलब्ध कराने की मांग को लेकर राकांपा अल्पसंख्यांक विभाग अध्यक्ष वहिद खान ने विधायक सुलभा खोडके को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया कि मुस्लिम बहुल इलाके में आने वाले कडबी बाजार क्षेत्र, टिचर्स कॉलोनी, यास्मीन नगर, अकबर नगर, गुलिस्ता नगर, डीएड कॉलेेज रोड जैसे अन्य कुछ इलाकों में बरसात के दिनों में सडकों पर पानी जम जाता है. यहां की अधिकांश सडके बदहाल होने से वहां पर किचड जमने लगता है. जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पडता है. इसके अलावा जमीन पर रेंगने वाले जीवजंतूओं का भी सामना करना पडता है. यहां पर पक्की सडक व नालियों के निर्माण की भी डिमांड की जा रही है, लेकिन हाल की घडी में बरसाती मौसम को देखते हुए मुस्लिम बहुल इलाकों में 30 ट्रक मुरुम उपलब्ध कराकर दिया जाए. निवेदन सोैंपते समय राकांपा अल्पसंख्यांक शहर अध्यक्ष वहिद खान, शहर महासचिव उस्मान कुरैशी, शन्नुभाई, नाजीम भाई, वार्ड अध्यक्ष साजन, हनिफ भाई, शोएब खान मोैजूद थे.

 

Related Articles

Back to top button