अमरावती

शैक्षणिक शुल्क में 50 फीसदी सहुलियत प्रदान करें

आम आदमी पार्टी की शिक्षामंत्री से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – शैक्षणिक शुल्क में तत्काल 50 फीसदी सहुलियत प्रदान करें ऐसी मांग अमरावती जिला आम आदमी पार्टी व्दारा राज्य की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड से की गई. आम आदमी पार्टी व्दारा इस आशय का निवेदन शिक्षण आयुक्त को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि कल से शैक्षणिक सत्र शुरु हो रहा है. किंतु पालकों को पहले ही अनेक समस्याओं का सामना करना पड रहा है. पालकों व्दारा पिछले साल भी फीस नहीं भरे जाने से अनेक शालाओं ने विद्यार्थियों की टीसी रोक रखी है. पिछले साल भी लॉकडाउन काल में निजी शालाओं व्दारा फीस कम नहीं की गई थी. राज्य सरकार व्दारा दिए गए आदेश को न्यायालय में आहवान किए जाने के पश्चात भी पालकों को राहत नहीं दी गई.
शालाओं व्दारा मनमानी शुल्क अब भी वसूला जा रहा है. जिसे बंद कर पालकों को फीस में 50 फीसदी सहुलियत दी जाए ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई. इस समय जिला संयोजक प्रा. संजय पांडव, महानगर संयोजक डॉ. रोशन अर्डक, अविनाश मालधुरे, प्रमोद कुचे, मोबीन भाई, वंसतराव पाटिल, प्रवीण काकड, किशोर वानखडे, सुरेश उमाले, शंतनु जगताप, अतुल वानखडे, सुरेश साहू, रितेश तिवारी, पवन सूरजुसे उपस्थित थे.

Back to top button