अमरावती

विठ्ठलवाडी, मोहम्मदिया नगर में नल कनेक्शन दें

पहल फाउंडेशन की मजीप्रा से मांग

  • अधिकांश क्षेत्रों में बिछी है पाइप लाइन

बडनेरा/दि.9 – जूनी बस्ती स्थित विठ्ठलवाडी में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्बारा जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है, लेकिन अनेक नागरिकों के यहां नल के कनेक्शन नहीं दिया गया है. उसी प्रकार मोहम्मदिया नगर में भी अधिकांश क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछी रहने के बावजूद नागरिकों को पानी के नल के कनेक्शन नहीं दिए गए. जिसके चलते परेशान क्षेत्रवासियों ने पहल फाउंडेशन से गुहार लगाई. इसका संज्ञान लेते हुए पहल फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष डॉ.अलबीना हक ने इस संबंध में तुरंत मजीप्रा के कार्यकारी अभियंता सुरेंद्र कोपुलवार से मुलाकात कर उन्हें एक निवेदन सौंपा.
निवेदन में मजीप्रा अधिकारी को नागरिकों की परेशानी से अवगत कराया गया. चर्चा के बाद कार्यकारी अभियंता ने तुरंत ही बडनेरा के संबंधित अधिकारी को बुलाकर क्षेत्र वासियों की समस्या का समाधान निकालने हेतु सर्वे कर नागरिकों को नल के कनेक्शन देने के लिए आदेश दिए. निवेदन देते समय डॉ. अलबीना हक के साथ राजीव पटेल, इरशाद अहमद, मोहम्मदिया नगर के सूफियान शेख, अजीम शेख नजीर अहमद, नदीम मिर्जा, मो. जमिल, जाकीर शेख एवंम बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे.

Back to top button