अमरावती

दिलीप सदार के जन्मदिन पर शैक्षणिक साहित्य प्रदान

अमरावती/ दि.19 – हाल ही में डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल दिलीप सदार के जन्मदिन पर उनके परिवार व मित्रमंडल के सदस्यों की उपस्थिति में भारतीय अंधजन विकास व पुर्नवसन संस्था के नए कार्यालय को शैक्षणिक साहित्य प्रदान किया गया. संस्था के कार्यालय में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष शाकीर नायक ने साहित्य स्वीकार किया.
इस अवसर पर विमला सदार, चिलाजी तायडे, जानवी सदार, रिदम, रोहान, मेघा, सिया सदार, स्वरा कालबांडे, प्रभा आवारे, सुभाष गांवपांडे, प्राचार्य सुभाष गवई, उमेश वैद्य, लक्ष्मण तडस, सुरेश कस्तुरकर, नंदकिशोर पेठकर, भीमराव कडू, विवेक सहस्त्रबुद्धे, भावना पसारकर, जीवन गोर उपस्थित थे.

Back to top button