अचूक नापजोख शीट प्रदान करें
अनिल काले ने की मांग

अमरावती/दि.16– अचलपुर तहसील के धामनगांव गढी में रहने वाले अनिल बाबाराव काले ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर उनकी खेती का सर्वे नंबर, क्षेत्र की सही रिपोर्ट (शीट) प्रदान करने की मांग की है.
ज्ञापन में कहा गया कि तालुका भूमी अभिलेख कार्यालय के पास आवेदन देने के बाद भी उनका खेत सर्वे नं. 123/3 क्षे 1 हे.65 आर. भो.वर्ग-1 है. (क प्रती गलत दी गयी) जिसके कारण आगामी बारिश के समय उन्हें बुआई करने में परेशानी हो रही है. अनिल काले ने ज्ञापन में कहा कि गलत सर्वे रिपोर्ट देने के कारण उनको मानसिक तनाव हो रहा है. जिसके चलते जल्द से जल्द सही सर्वे करा कर सही रिपोर्ट देने व गलत रिपोर्ट देने वाले संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग ज्ञापन में की गई. इस समय काले सहित संजय चव्हाण, प्रफुल्ल बोके, विनोद वानखडे, विजय माने उपस्थित थे.