अमरावती

पंजीयन प्रक्रिया सुचारु करने अतिरिक्त मशीन व कर्मचारी उपलब्ध कराये

ओबीसी महासंघ की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ -निर्माण कार्य मजदूरों की पंजीयन प्रक्रिया को सुचारु करने के लिये अतिरिक्त पंजीयन मशीन व कर्मचारी उपलब्ध कराने हेतु प्राथमिकता देते हुए आदेश पारित करने की मांग को लेकर ओबीसी महासभा की ओर से आज जिलाधिकारी ज्ञापन सौंपा गया.
निवेदन में बताया गया कि निर्माण कार्य मजदूरों की पंजीयन प्रक्रिया फिलहाल जारी है. पंजीयन कराने के लिए लोगों की लंबी कतारें दिखाई दे रही है. इनमें कुछ महिलाओं का भी समावेश है. ये महिलाएं बीते तीन-चार दिनों से अपना नंबर आने की प्रतिक्षा कर रही है. इसकी वजह यह है कि निर्माण कार्य कामगार पंजीयन विभाग में पंजीयन मशीन की कमी है. वहीं यहां पर मेनपावर की कमी भी महसूस की जा रही है. इसलिए यहां पर पंजीयन मशीन व एक कर्मचारी नियुक्त करने की मांग की गई है अन्यथा संगठन की ओर से तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.

Back to top button