सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराए
डॉ. अलीम पटेल की मांग, सीएस व अधीक्षक को सौंपा निवेदन

अमरावती/दि. 1-स्थानीय सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में उपचार के लिए 6 जिलों से मरीज आते है. लेकिन उन्हें यहा पर्याप्त सुविधा उपलब्ध न होने की वजह से कई मरीजों को बगैर उपचार लिए ही लौटना पडता है. सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में कार्डियोंलॉजिस्ट, बायपास सर्जरी के साथ इमरजेंसी न्यरोलॉजिस्ट ऑपरेशन में भी विशेषज्ञ के अभाव में देरी हो रही है. इसीलिए तत्काल यहां पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाई जाए, ऐसी मांग स्वास्थ्य समिति के डॉ. अलीम पटेल ने की है. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले और सुपर स्पेशालिटी अस्पताल अधीक्षक को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के आयसीयू में विविध प्रकार की बीमारियों के मरीज रहते है. यहां आईएमओ डॉक्टर का अभाव है. वहीं इमरजेंसी में डॉक्टर नहीं रहते. जिससे मरीजों के परिजनों को परेशानी होती है. अस्पताल में एक या दो डॉक्टर दिखाई देते हैं. हार्टअटैक से रिलेटेड इंजोग्राफी होती है. तब ज्यादा ब्लॉकेज निकलने पर बायपास करना पडता है. ऐेसे में मरीजों को सुपर स्पेशालिटी अस्पताल भेज दिया जाता है. यहा बायपास की भी सुविधा होनी चाहिए. गैस्र्ट्रो के सभी मरीजों को निजी अस्पताल भेजा जाता है. जबकि सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में इसका स्वतंत्र विभाग हे. उसे भी शुरू किया जाए. जिससे मरीजों को फायदा होगा.
सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में सभी 8 डिपार्टमेंट के डॉक्टर उपस्थित रहकर नियमित रूप से ओपीडी चलाए. अस्पताल परिसर में 24 घंटे स्वच्छता रखे. बाहर गांव से आनेवाले मरीजों के लिए स्वतंत्र पार्किंग की व्यवस्था करें, परिसर में पुलिस चौकी स्थापित की जाए. अस्पताल में फेज- वन, फेज- 2 में पानी की व्यवस्था रखे, वॉटर कूलर लगाए जाए. मरीजों के परिजनों के लिए गेट पास सुविधा दोबारा शुरू की जाए, ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई. निवेदन सौंपते समय स्वास्थ्य समिति प्रमुख सै. नसीम शेख , चांदभाई कुरेशी, मो. फारूक, मोहीब भाई, मो. असरार कुरेशी उपस्थित थे.