अमरावतीमहाराष्ट्र

ग्राम रसुलपुर नई बस्ती में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाए

नागरिकों की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती/दि. 2 ग्राम रसुलापुर (सुकली) नई बस्ती में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराए, ऐसी मांग नागरिकों द्वारा की गई है. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी सौरभ कटियार को सौंपा. निवेदन में कहा गया है कि, हम सभी नागरिक यहां अनेक वर्षों से रसुलपुर ग्रापं अंतर्गत सरकारी ई-क्लास की जमीन पर कच्ची झोपडियां बांधकर रह रहे है. उसमें भी ग्राम पंचायत कार्यालय व प्रशासन द्वारा हमारे खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
शासकीय जमीन का इस्तेमाल केवल हम रहने के लिए कर रहे है. अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हमारा सामूहिक रहना आवश्यक है. हम भी देश के नागरिक है और ग्राम पंचायत चुनाव में मतदान करते है. हमारी बस्ती के कुछ लोग जब पानी भरने के लिए गांव में गए तब वहां के नागरिकों ने हमें पानी भरने नहीं दिया. अपने परिवार का पालनपोषण करने हमारा स्थलांतरण हुआ है. यहां रहनेवाले सभी नागरिकों को शासन पर्याप्त सुविधाए उपलब्ध करवाए, ऐसी मांग निवेदन द्वारा नागरिकों ने की है. निवेदन देते समय गणेशदास गायकवाड, रामकिशोर वर्मा, केदार कुशवाह, उमेश कुशवाह, रामचंद्र कुशवाह, सूरजभान कुशवाह, आकाश कुशवाह, सुनील वर्मा उपस्थित थे.

Back to top button