कोरोना संकट काल में मरीजों को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाएं
स्वास्थ्य विभाग की गाईडलाईन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए
-
अमरावती बचाओं कोविड फोर्स की जिलाधिकारी से मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१९ – कोरोना महामारी संकट काल में मरीजों को अस्पताल में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाए, केरल व मुंबई पेर्टन जिले में लागू किया जाए, ऑक्सीजन की पर्याप्त रुप में आपूर्ति की जाए व 21 मई 2020 को राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग द्बारा जारी की गई गाईडलाईन का उल्लंघन करने वाले निजी कोविड अस्पतालों पर कार्रवाई की जाए ऐसी मांग अमरावती बचाओं कोविड फोर्स द्बारा जिलाधीश शैलेश नवाल से की है.
अमरावती बचाओं कोविड फोर्स द्बारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी शैलेश नवाल को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि 21 मई 2020 को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्बारा जारी की गई गाईडलाईन की अवहेलना करने वाले निजी कोविड अस्पतालों पर कठोर कार्रवाई की जाए. निजी कोविड अस्पतालों में दवाईयों के नाम पर होने वाली लूट बंद की जाए, जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाए, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तहसील स्तर पर 04 कार्डियक एम्बुलेंस की व्यवस्था व 100 बेड ऑक्सीजन की सुविधा सहित कोविड अस्पताल का निर्माण किया जाए आदि मांगे निवेदन द्बारा की गई. इस अवसर पर पवन देशमुख, सारिका महान्दा, जिला अध्यक्ष दिलीप नारींगे, महाराष्ट्र प्रदेश सो.मि. अध्यक्ष धनंजय उमप, शहर अध्यक्ष वंदना जामनेर, जिला सदस्य शारदा ढोमणे, हरिहर ब्रोथे्र आदि उपस्थित थे.