कपास उत्पादकों को अजित-155 बीज उपलब्ध कराएं
रयत क्रांति संगठन ने कृषि अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
दर्यापुर/ दि. 20- तहसील के कपास उत्पादक किसानों को बुआई के लिए अजित-155 बीज उपलब्ध करवाएं. अगर यह बीज उपलब्ध नहीं कराया गया तो गांजे की खेती करेंगे, इस आशय का ज्ञापन रयत क्रांति संगठन के नेतृत्व में कृषि अधिकारी को सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा गया है कि, किसानों ने कृषि मशागत का कार्य पूरा किया. बारिश शुरु होते ही किसान अपने खेतों में बुआई करेंगे. तहसील में कपास की बुआई बडे पैमाने पर की जाती है. इसलिए अधिकांश किसान कपास के अजित-155 बीज को प्राथमिकता देते है. लेकिन इस वर्ष तहसील में इस बीज की आपूर्ति कम प्रमाण में हुई है. कृषि केंद्रों भी यह बीज किसानों को नहीं मिल रहा. तथा जिन मुख्य कृषि केंद्रों में बीज उपलब्ध है वहां किमत से अधिक दाम से चोरी छिपे बेचे जा रहे है, ऐसा कहा जा रहा है. कृषि विभाग के अधिकारियों ने इस पर तत्काल नियंत्रण लाते हुए किसानों को अजित-155 बीज उपलब्ध कराएं, अन्यथा किसान गांजे की खेती करेंगे, यह चेतावनी रयत क्रांति संगठन ने पंस कृषि अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में दी. इस समय संगठन के तहसील अध्यक्ष किरण होले, उपतहसील अध्यक्ष प्रवीण डोंगरदिवे, युवा प्रमुख अनिकेत सुरपाटणे, सूरज पाचखंडे, स्वप्नील म्हात्रे, नीलेश धर्माले, शुभम धर्माले, कुणाल ओलोकार, सागर गिर्हे, अक्षय होले, आदित्य होले, आदित्य होले, सूरज राउत, प्रज्वल भोवाडू समेत किसान बडी संख्या में उपस्थित थे.