अमरावतीमहाराष्ट्र

सरकारी अस्पतालों में सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराएं

विधान सभा में विधायक तायडे ने रखी मांग

परतवाडा/दि.24-अचलपुर उपजिला अस्पताल सहित अंचल के सभी अस्पतालों में गरीबों का उपचार निः शुल्क तौर पर किया जाता है. सरकारी अस्पतालों में आवश्यक सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाए ताकि अस्पतालों में उपचार कराने के लिए आने वाले नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. इसलिए विधानसभा में इन सभी मुद्दों कोविधायक प्रवीण तायडे ने प्रस्तुत किया, इसके साथ ही विधायक प्रवीण तायडे ने आरोग्य विषयक मांगों को पूर्ण करने की मांग के साथ कहा कि, वे जल्द ही प्रत्यक्ष तौर पर जिले के दौरे पर आने वाले स्वास्थ्य मंत्री से भी मिलकर सभी समस्याओं से उन्हें अवगत कराएंगे.
बता दें कि, विधायक तायडे ने चुनाव जीतने के बाद उपजिला अस्पताल में सभी डॉक्टरों के साथ एक मीटिंग लेकर आरोग्य सेवा कार्यप्रणाली का ब्यौरा लिया. सभी डॉक्टरों व पूरे स्टाफ से बातचीत की. यहां विधायक तायडे कहा कि, जिन अस्पतालों क्या-क्या समस्या है, उस बारे में जानकारी ली. संपूर्ण तहसील की आरोग्य सेवा के इस मुद्दे पर विधायक प्रवीण तायडे ने विधानसभा में मांग करते हुए शासन का ध्यान आकर्षित किया.
विधायक तायडे ने कहा कि, जिन अस्पतालों में व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण अस्पताल और जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा देने में समस्या जा रही है. वहां पर पूर्ण सुविधा प्रदान करने में आसानी हो, ऐसे कदम उठायें जाए, साथ ही जहां पर डॉक्टर और वैद्यकीय कर्मचारियों की संख्या कम है, सुविधाओं का अभाव है, वहीं पर संख्या बल बढाएं. तायडे ने सरकार से आरोग्य केंद्र में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. इसमें डॉक्टर व नर्स के रिक्त पद भरना, आवश्यक वैद्यकीय उपकरण उपलब्ध कराने, जिला महिला अस्पताल में जितने महिलाओं की प्रसूति की जाती है, उससे अधिक अचलपुर के महिला अस्पताल में महिलाओं की प्रसूति होती है, बावजूद इसके योग्य सुविधा व कर्मचारियों की संख्या काफी कम है, इस पर ध्यान देने की मांग की है.

Back to top button