ओलावृष्टि ग्रस्त किसानों को प्रतिहेक्टेयर 1 लाख रुपए दें सहायता
रुपेश वालके ने सीएम शिंदे से की मांग
* नुकसान ग्रस्त फसलों का किया मुआयना
मोर्शी/दि.12– बेमौसम बारिश, ओलावृष्ट के कारण मोर्शी तहसील के किसानों को भारी नुकसान होकर किसान पूरी तरह ध्वस्त हो गए. किसानों को नुकसान भरपाई देने के लिए सभी जटिल शर्ते, मानक अलग रखकर उनकी सहायता करने की मांग राष्ट्रवादी काँग्रेस के तहसील उपाध्यक्ष तथा ग्राम पंचायत सदस्य रुपेश वालके ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री से की है.
मोर्शी तहसील के घोडदेव, डोंगर यावली, सालबर्डी, पाला, दापोरी, हीवरखेड, उमरखेड, बेलोना, मायवाडी, भाईपुर, भिवकुंडी, सहित तहसील के विविध गांव में 9 से 11 अप्रैल तक चार बार ओलावृष्टि व मूसलाधार बारिश होने से फसलों का भारी नुकसान हुआ. इस नुकसान ग्रस्त क्षेत्र का राकांपा तहसील उपाध्यक्ष रूपेश वालके ने राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर नुकसान निरीक्षण किया. तहसील में संतरा, मोसंबी, गेंहू, प्याज, टोमॅटो, मक्का, और सब्जियों का भारी नुकसान होकर किसान संकट में आ गए है. नुकसानग्रस्त क्षेत्र के किसानों को तुरंत मुआवजा मिलने के लिए सरकार ने सभी नियम, जटिल शर्ते बाजू रखकर तथा पंचनामा की प्रतीक्षा न करने संबंध में पत्र रुपेश वालके ने राज्य के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और सहायता व पुनर्वसन मंत्री, सचिव को भेजा है. नुकसान ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करते समय रुपेश वालके सहित ग्राम पंचायत सदस्य सचिन उमाले, अतुल काकडे, मंगेश होले, मनीष गुडधे, विजयराव विघे, दिनेश घोरमाडे, दुर्गेश केचे, उमेश शहाणे, शुभम भोकरे, रुपेश अंधारे, समेत राजस्व विभाग, कृषी विभाग के अधिकारी, किसान उपस्थित थे.