अमरावती
रेवसा पुनर्वसन में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराये
गांववासियों ने मंत्री बच्चू कडू को ज्ञापन सौंपा

अमरावती/दि.15 – ग्राम रेवसा स्थित पुनर्वसन में रास्ते, पीने के पानी की सुविधा, विद्युत लाइन जेैसी समस्या का निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दे, ऐसी मांग को लेकर गांववासियों ने बच्चू कडू को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में उन्होंन मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही अपनी मांग करते हुए कहा, ग्राम रेवसा में पुनर्वसन लाभार्थियों को बढाई गई रकम तत्काल अदा की जाए, इसी तरह पुनर्वसन क्षेत्र में बकाया रहे प्लाट , बेघर जरुरमंंदों को वितरित की जाए, ऐसी मांग करते समय सिंधु तायडे, बेबी ताजणे, शबाना बी, छाया उके, लाल शहा मोहम्मद शहा, नामदेव जोंधले, रुपराव बावणकर, मारोतराव भानडे, सविता तायडे, बब्बू खान, चंद्रकांत इंगोले, नारायण डाहे, आबाराव भांगडे, बिसन जाधव, याकूब शहा, राजेंद्र वडुरकर, राम पारिशे, शेख नजीर समेत अन्य गांववासी उपस्थित थे.