अमरावती/दि.06– राज्यस्तरीय शालेय धनुर्विद्या व वुशू क्रीडा स्पर्धा का आयोजन शहर में आयोजित किया जा रहा है. स्पर्धा में आने वाले खिलाडियों को उत्तम सुविधा मिलने के लिए संबंधित विभाग से समन्वय बना कर पूर्व तैयारी करने के निर्देश जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिए है.
राज्यस्तरीय शालेय धनुर्विद्या व वुशू क्रीडा स्पर्धा का आयोजन सफल होने के संदर्भ में जिलाधिकारी कटियार की अध्यक्षता में जिला क्रीडा परिषद की बैठक आयोजित की गयी. इस समय जिलाधिकारी ने संंबंधितों को निर्देश दिए. उपशिक्षाणाधिकारी अनिल कोल्हे, शिक्षणाधिकारी, प्राथमिक महाबुध्द भुषन सोनवणे, प्र.जिला संपर्क अधिकारी अपर्णा यावलकर, अमरावती मनपा प्रतिनिधि ठाकरे, पुलिस निरिक्षक जी.एस. उबंरकर, जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, क्रीडा अधिकारी वैशाली इंगले आदि उपस्थित थे.
जिलाधिकारी कटियार ने बैठक दौरान कहा की राज्य स्तरीय शालेय स्पर्धा के लिए निवास, भोजन, क्रीडागंण, वैद्यकीय समिती, वाहतुक तांत्रिक समिती, प्रसिध्द समिती, सुरक्षा समिती गठीत की जाए.स्पर्धा का उद्घाटन व समारोपीय कार्यक्रम के लिए लोकप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारियों को निमंत्रित किया जाए. स्पर्धा हेतु सरकारी विभागों से समन्वय बना कर खिलाडियों के लिए उत्तम सुविधा पुरी की जाए. क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय पुणे अंतर्गत जिला क्रीडा परिषद अमरावती, महाराष्ट्र धनुर्विद्या संगठन व महाराष्ट्र वुशू संगठन के संयुक्त तत्वधान में राज्यस्तरीय शालेय धनुर्विद्या व वुशू क्रीडा स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. राज्यस्तरीय शालेय स्पर्धा में राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए महाराष्ट्र की टीम व खिलाडी का चयन किया जाएगा. ऐसी जानकारी जिला क्रीडा अधिकारी ने दी. बैठक का संचालन जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव ने किया व आभार क्रीडा अधिकारी वैशाली इंगले ने माना.
होगे 700 से अधिक खिलाडी शामील
यह स्पर्धा विभागीय क्रीडा संकुल में 21 से 23 अक्टुबर तक धनुर्विद्या स्पर्धा व वुशू क्रीडा स्पर्धा 27 से 29 ÷अक्टुबर के बीच आयोजित की जा रही है. स्पर्धा में राज्य के आठ विभागों से 17 व 19 आयु गुट के लडके व लडकियों की टीम सहभागी होगी. जिसमें मुंबई, पुणे, कोल्हापुर, नाशिक, छत्रपती संभाजीनगर, लातुर, नागपुर व अमरावती की टीमों सहित कुल 700 खिलाडी,मार्गदर्शक, पंच अधिकारी आदि शामिल होगे. खिलाडियों के निवास, भोजन व क्रीडांगण व्यवस्था विभागीय क्रीडा संकुल के परिसर में किया गया है.