अमरावती

बकाया डीबीटी विद्यार्थियों को प्रदान करे

आदिवासी विकास विभाग के अपर आयुक्त के कक्ष में विद्यार्थियों ने शुरु किया अनिश्चितकालिन ठिय्या आंदोलन

अमरावती/ दि.28 – वर्ष 2021-22 के शेैक्षणिक वर्ष में स्वयं योजना के बकाया डीबीटी शासन स्तर पर विद्यार्थियों को अब तक प्राप्त नहीं हुई. जिससे उन्हे भारी आर्थिक तंगी का सामना करना पड रहा है. जब तक बकाया डीबीटी उनके बैंक खाते में जमा नहीं होती तब तक व दालान से नहीं उठेंगे, ऐसी भूमिका अपनाते हुए विद्यार्थियों ने आदिवासी विकास विभाग के अपर आयुक्त के कक्ष में अनिश्चितकालिन ठिय्या आंदोलन शुरु किया.
विद्यार्थियों ने शुरु किये अनिश्चितकालिन आंदोलन के दौरान सौंपे ज्ञापन में कहा है कि, इस शैक्षणिक क्षेत्र में महाविद्यालय रेग्युलर शुरु थे. पढाई के लिए काफी दूरी से जिले के स्थान पर रहने के लिए आकर पढाई करते है. अपना दुखडा ज्ञापन के माध्यम से स्पष्ट करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि, इस योजना के भरोसे उन्हें महाविद्यालय के आसपास रुम किराये पर लेकर रहना पडता है. रुम का किराया, भोजन की व्यवस्था, पढाई की सामग्री की व्यवस्था विद्यार्थियों को बडी मुश्किल से करना पडता है. ऐसे में बकाया डीबीटी न मिलने के कारण विद्यार्थियों की पढाई खतरे में आ गई है. आर्थिक स्थिति नाजूक हो चुकी है. तत्काल बकाया डीबीटी प्रदान किया जाए, ऐसी मांग को लेकर आंदोलन करते समय छात्रा काजल उईके, योगिता आहाके, प्रिती दहिकर, सरिता मोरे, पवन घोगरे, प्रवीण दारसिंगे, दयाराम बेठेकर, अनिल मावस्कर, पवन फोकसे, भारती कुमरे, प्रिती कास्देकर, मयुरी पुराम, भारती धुर्वे, अश्विनी भिलावे समेत अन्य विद्यार्थियों का समावेश है.

Related Articles

Back to top button