अमरावती

गणेशोत्सव से पूर्व केबल सुविधा उपलब्ध करें

मनसे शहर अध्यक्ष गौरव बांते की मांग

अमरावती/दि. 21-गणेशोत्सव व नवरात्रोत्सव ये हिन्दु धर्म के पवित्र त्यौहार है. इस उत्सव दौरान बिजली के तारों की समस्या महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के शहर अध्यक्ष गौरव बांते को पता चली तो इसका निराकरण करने के लिए प्रभाग के भगतसिंह चौक में भगतसिंग मंडल और इंगोलेपुरा में सर्वोदय मंडल सदस्य की ओर से इस संबंध में महावितरण कनिष्ठ अभियंता योगेश कडू को निवेदन दिया.
जिसमें कहा गया कि महावितरण विभाग द्बारा संपूर्ण जूनीबस्ती बडनेरा के गणपति मंडल व नवरात्रोत्सव मंडल की जगह का मुआयना व सर्वेक्षण कर इस समस्या का निराकरण करे व बिजली तार के बदले केबल सुविधा उपलब्ध की जाए तथा बिजली खराब हुए खंबे भी बदले जाए, ऐसी मांग निवेदन में की गई.
निवेदन देते समय मनसे शहर अध्यक्ष गौरव बांते समेत अभिषेक लोखंडे, गौरव संभे, राहुल पोकले, महेन्द्र दाभाडे, सागर मुले, अनिकेत संभे, श्रीकांत थोरात, मयूर तायडे, राजेश ढोरे, संदीप पोकले आदि उपस्थित थे.

Back to top button