अमरावती

भाट समाज को जाति प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए

प्रा.दिनेश सूर्यवंशी ने जिलाधिकारी से की मुलाकात

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २४ – प्राकृतिक चुनौतियां का सामना करते हुए खुले आसमान के नीचे केवल झोपड़ी बनाकर रहनेवाले भाट समाज की मुख्य मांगों को लेकर प्राध्यापक दिनेश सूर्यवंशी (Professor Dinesh Suryavanshi) ने जिलाधिकारी से आज मुलाकात की और भाट समाज को जाति प्रमाणपत्र दिलाने के लिए निवेदन दिया. निवेदन में बताया गया कि भाट समाज के पास जाति प्रमाण पत्र नहीं होने से वे अभी तक स्वयं के अधिकार वाले घर से वंचित है. कोरोना प्रकोप का सबसे ज्यादा असर भाट समाज पर पड़ा है. यह समाज फत्तेपुर शिवनगांव से सटे राष्ट्रीय महामार्ग के किनारे झोपड़ी बनाकर रहते है. इसलिए समाज को अनेक प्राकृतिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.वर्तमान में उनके खाने पीने के भी लाले पड़ गये है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके भोजन का प्रावधान करने के साथ ही समाज के अनेक बच्चो को जिला परिषद स्कूल फत्तेपुर शिवनगांव में प्रवेश दिलवाया है. इतना ही नहीं तो राशनकार्ड, आधारकार्ड के जरिए निराधार योजना का लाभ भी दिलवाया है. उन्हें जाति प्रमाणपत्र जल्द से जल्द दिलाया जाए और उनकी शैक्षणिक और सामाजिक विकास में सहयोग दिया जाए, यह मांग की गई. निवेदन सौंपते समय गोवर्धन अप्पा ईजापुरे, संजय चांडक, नामदेवराव मुंगले, मुकेश कठाले, ध्यानेश्वर बेलूरकर, विनायकराव तसरे, अमित बाबुलकर, दिनेश बीजवे, अतुल कठाले, विलास राठोड, गोपाल राठोड,चरणदास खडसे, अवजीत नवले
सतीश नवले, विजय नवले, भारत निंबडकर, सचिन निंबडकर, अजय चोपडे, शहल प्रभल, गणेश राठोड अमोल कठाले मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button