अमरावती

कर्मचारी व डॉक्टरों को कोविड-१९ सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराए

जनता अधिकार संगठन ने दिया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – कोविड-१९ बीमारी की चपेट में आने से चिकित्सक सेवा देनेवाले चिकित्सक और कर्मचारी भी आ रहे है. चिकित्सक और कर्मियों की सुरक्षा हेतु कोविड १९ से सुरक्षित रखनेवाले संपूर्ण सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराने के संदर्भ में जनता अधिकार संगठन की ओर से भातकुली ग्रामीण अस्पताल की मेडिकल ऑफिसर डॉ.नम्रता भस्मे को निवेदन दिया गया.निवेदन में बताया गया कि जिला सामान्य अस्पताल की मेडिकल ऑफिसर पद पर कार्यरत रहनेवाली डॉ. प्रतिक्षा वाल्देकर कोविड-१९ से मृत्यु हुई थी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए भातकुली ग्रामीण अस्पताल के कर्मचारी, डॉक्टर की भी दिक्कते बढ़ गई है. भातकुली अस्पताल के चिकित्सक व कर्मचारी बगैर सुरक्षा सामग्री का उपयोग न करते हुए काम कर रहे है, ऐसे में इन सभी को कोरोना का संक्रमण होने की संभावना बढ़ गई है. इसलिए चिकित्सक और कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए आवश्यक साधन सामग्री उपलब्ध करवाने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय सचिन सरोदे, गोपाल सोलंके, सुमित जदाडे, आशीष तवकार, निलेश गुलसुंदरे व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button