अमरावती

सुरक्षा रक्षक भर्ती के नतीजे घोषित कर बेरोजगार युवकों को दें रोजगार

ऑल इंडिया पैंथर सेना की जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग

अमरावती /दि.4– सुरक्षा रक्षक मंडल भर्ती अमरावती विबाग 2021 में हुई भर्ती के नतीजे घोषित कर बेरोजगार युवकों को शामिल कर उन्हें रोजगार देने की मांग ऑल इंडिया पैंथर सेना ने जिलाधिकारी सौरभ कटीयार को सौंपे ज्ञापन में की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि अमरावती जिला सुरक्षा रक्षक मंडल के जरिए अमरावती, यवतमाल, बुलढाणा, अकोला और वाशिम की व्यवस्थापना की तरफ से मांग के मुताबिक रिक्त पदो के लिए महाराष्ट्र के बेरोजगार युवकों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. अभी तक मैदानी जांच के नतीजे घोषित किए गए है. पिर भी बेरोजगार युवकों को कितने में से कितने अंको पर नियुक्ति की जाती है, इस बाबत अब तक जानकारी नमहीं दी गई है. इस कारण यह जानकारी देकर भर्ती प्रक्रिया के नतीजे तत्काल घोषित कर बेरोजगार युवकों को अमरावती मंडल में जल्द नियुक्ति देने अथवा 7 दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने भूख हडताल पर बैठने की चेतावनी संगठन ने दी है. ज्ञापन सौंपने वालो में राहुल पवार, राहुल पाटिल, अमित मिश्रा, अक्षय कावनपुरे, अभिलाष दाभाडे, गोपाल कोलटके, प्रदीप जाधव, मंगेश ठाकरे, अक्षय वाडुलकर, अनिकेत इंगले, अमोल महल्ले, निशांत जाधव, सचिन सुने, नीलेश कोठे, शुभम माथुरकर, संतोष तेलंगे, नरेश बावनकर, शीतल गजबिये, सुनिता रायबोले, अविराज सावले, रुपेश कुत्तरमारे आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button