अमरावती

मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में आंगनवाडी, बालवाडी की सुविधा उपलब्ध करवाए

इंसाफ युवा शक्ति संगठन ने की विधायक खोडके से मांग

अमरावती/दि.9 – मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में आंगवाडी व बालवाडी की सुुविधाए प्रदान की जाए ऐसी मांग इंसाफ युवा शक्ति संगठन के संस्थापक अध्यक्ष यासीर भारती व शहर अध्यक्ष बबलू राज तथा संगठना के पदाधिकारियों ने की. जिसमें इस आशय का निवेदन पदाधिकारियों द्बारा क्षेत्र की विधायक सुलभा खोडके व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके को सौंपा. निवेदन में कहा गया है कि शहर के मुुस्लिम क्षेत्रों में 1 लाख 50 हजार जनसंख्या होने के बावजूद भी कई मुस्लिम क्षेत्रों में बालवाडी व आंगनवाडियों की सुुविधाए नहीं है.
जिसकी वजह से गरीब तबके के लोग सरकारी योजनाओं से वंचित है. सरकारी योजनाएं लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने बालवाडी व आंगनवाडियों को सुविधा उपलब्ध करवायी है. जैसे की टीकाकरण, गरीब बच्चों को मिलने वाला पोषक आहार, जन्म देने वाली माताओें को मिलने वाली सभी सुुविधाओं का समावेश है.
शहर की जमील कॉलोनी, असमा कॉलोनी, टीचर कॉलोनी, पाकिजा कॉलोनी, इकबाल कॉलोनी, नूर नगर, जमजम नगर, रहमान नगर, वाहेद नगर, महमूब नगर, लालखडी यह क्षेत्र बालवाडी तथा आंगनवाडी से वंचित है ऐसा निवेदन में कहा गया. तत्काल इन क्षेत्रों में आंगनवाडी बालवाडी की सुविधा उपलब्ध करवाए अन्यथा आंदोलन की चेतावनी भी निवेदन द्बारा दी गई. इस समय यासीन भारती, बबलू राज, अनवर हुसैन, रशीद भाई, फाजिल खान, जमील खान, मजीद खान, मो. फरदीन, अफसर शाह, अहतेशाम काझी, इंजमाम काझी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button