अमरावतीविदर्भ

ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन परीक्षा की भी सुविधा उपलब्ध कराये

युवा सेना के प्रकाश मारोटकर ने मंत्री उदय सामंत को दिया निवेदन

नांदगांव खंडेश्वर/दि.२२ – राज्य में कोरोना का कहर तेजी से बढ रहा है. इस विपदा के दौर में भी सरकार की ओर से भी छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है. लेकिन ग्रामीण इलाकों के अधिकांश छात्रों के पास एनड्राइड मोबाइल नहीं है और ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क का भी अभाव रहता है. इसलिए छात्रों को ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन की भी सुविधा उपलब्ध कराकर देने की मांग युवा सेना के जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व में छात्रों ने उच्च व तकनिकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत को निवेदन दिया है.
निवेदन में बताया गया कि, छात्रों के ऑफलाइन परीक्षा की सुविधा उपलब्ध कराई जाये. इसके अलावा विद्यापीठ अंतर्गत पदवी प्राप्त छात्रों को विद्यापीठ के मार्फत रोजगार संबंधी उपक्रम चलाकर उन्हें एक साल का प्रशिक्षण दिया जाये व उनको रोजगार स्थापित करने के लिए बैंक के जरिये कर्ज उपलब्ध कराये जाये. सेमिस्टर पैटर्न परीक्षा पद्धती बंद कर ऐनिवल परीक्षा पूर्ववत शुरु रखे. छात्रों संघ के चुनाव लिये जाये आदि मांगे की गई. निवेदन सौंपते समय पूर्व सांसद अनंत गुढे, साईनाथ दुर्गे, राजेश वानखडे, सरपंच गोकुल राठोड, पवन सोलंके, अजिंक्य तर्हेकर, धनंजय भडके, अक्षय काकडे, आशिष हटवार, अक्षय राणे, शुभम रावेकर, अमन मानकर, पियुष चवाले, पवन पुसदकर आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button