अमरावतीमहाराष्ट्र

दिव्यांगो को चुनाव ड्युटी में दे सहुलियत

दिव्यांग कर्मचारी संगठन के राजेन्द्र दिक्षित ने की मांग

अमरावती/दि.22 – आगामी लोकसभा चुनाव के कामकाज के लिए सरकारी व निमसरकारी विभाग के कर्मचारियों को जिलाधिकारी ने चुनाव के कार्य में लगने के आदेश जारी किए है. जिसमें दिव्यांग कर्मचारियों का भी समावेश किया गया है. चुनाव के काम यह अत्यंत जवाबदारी का रहने से दिव्यांग कर्मचारियोें को शारीरिक, मानसिक परेशानी होती है. इसके लिए दिव्यांग कर्मचारियों को चुनाव के कामकाज में सहुलियत देने की मांग शासन मान्यता प्राप्त महाराष्ट्र राज्य अपंग कर्मचारी संगठन मुंबई 32 जिला अमरावती जिलाध्यक्ष राजेंद्र दिक्षित ने जिलाधिकारी तथा जिला चुनाव अधिकारी से निवेदन द्वारा की है.
निवेदन में कहा गया कि दिव्यांग कर्मचारी चुनाव काम के लिए नियुक्त किए गए है. इस आदेश के रद्द होने के लिए संबंधित अधिकारी, तहसील व जिलाधिकारी कार्यालय में फ्लोअप लिया जिसमें प्रशिक्षण के समय दिव्यांग कर्मचारियों के आवेदन भी प्रशासन ने स्वीकार किए. वर्तमान में चुनाव विभाग के पास दिव्यांग बुथ पर अपनी नियुक्ती होनी है. ऐसे कर्मचारियों को कहा गया है, जिसके कारण दिव्यांग कर्मचारी संगठन की ओर से सहुलियत मांगी जा रही है. इसके लिए मुख्य चुनाव आयोग के परिपत्रक के अनुसार दिव्यांग कर्मचारियों को इस काम में सहुलियत है. हाल ही में 19 अप्रेल 2024 को उपसचिव व सह. मुख्य चुनाव अधिकारी महाराष्ट्र राज्य ने दिव्यांग कर्मारियों को चुनाव काम से अलग रखने के लिए जीआर निकाल कर राज्य के सभी जिलाधिकारी तथा चुनाव अधिकारी को संदेश दिया है. इस जीआर के मार्गदर्शक सूचना का पालक करें व नियुक्तियों को रद्द करें. ऐसी मांग (शासन मान्यता प्राप्त) महाराष्ट्र राज्य अपंग कर्मचारी संगठन मुंबई-32 जिला अमरावती जिलाध्यक्ष राजेन्द्र दिक्षित, सचिव किशोर मालोकार, जिला कार्याध्यक्ष चंद्रकांत मामनकर ,कोषाध्यक्ष युवराज थोरात, जिला उपाध्यक्ष शालिनी बोरखडे, जिला प्रसिद्धी प्रमुख राजू डांगे ने की है. इस दौरान कार्रवाई नहीं हुई है वह करे. ऐसी मांग संगठन की ओर से की गई.

Related Articles

Back to top button